चिया की खेती कैसे करे | chia ki kheti kaise kare

चिया की खेती कैसे करे

चिया बीज का वैज्ञानिक नाम है, आमतौर पर यह चीन के रूप में जाना जाता है, और यह टकसाल परिवार, लामियासी से एक फूल वाला पौधा है, जो मध्य और दक्षिणी मैक्सिको और ग्वाटेमाला के मूल निवासी है, यह एक छद्मशेष माना जाता है, मुख्य रूप से इसकी खाद्य, हाइड्रोफिलिक चिया बीज के लिए खेती की जाती है, जिसे पश्चिमी-दक्षिण अमेरिका, पश्चिमी मैक्सिको और दक्षिण-पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका के कई देशों में भोजन के रूप में उगाया जाता है, अब चिया सीड की खेती भारत में मंदसौर, नीमच और कुछ जिलों में होने लगी है, ये फसल रबी के समय अक्टूबर और नवम्बर माह में लगायी जाती है।


chia seeds images, chia beej images, chia farming images
chia seeds images


बुवाई का समय 

अक्टूबर और नवम्बर माह में इसकी बुवाई करना उचित माना जाता है।

बीज की मात्रा

इसमें बीज की मात्रा 1 से 1.5 किलोग्राम प्रति एकड़ रखी जाती है।

बुवाई का तरीका

चिया सीड्स की बुवाई छिटकवाँ विधि से या लाइनों में की जाती है, परन्तु लाइनों में बुवाई करना अधिक उपयुक्त रहता है, बुआई के समय यदि खेत में नमी की मात्रा कम हो तो हल्की सिचाई बुवाई के उपरांत की जा सकती है।

दुरी

बोने की दूरी 30 सेमी रखकर बुवाई करें, अंकुरण के पश्चात 15 से 20 दिन के पश्चात पौधों की दूरी 15 सेमी कर दे।

गहराई 

बीज को 1.5 सेमी से अधिक गहरा न बोये, अन्यथा बीज के जमाव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

बीज उपचार

बीज जनित रोग जड़ गलन की रोकथाम हेतु बीज को 2.5 ग्राम / किलोग्राम बीज की दर से केप्टान या थीरम फफूंदनाशक से उपचारित करना चाहिए।

जलवायु

चिया बीज के लिए मध्यम तापमान की जरुरत होती है, मध्यप्रदेश और राजस्थान का तापमान इस फसल के लिए सबसे अच्छा होता है।

भूमि

चिया बीज की खेती सभी तरह की मिट्टी में की जा सकती है, लेकिन इसकी खेती के लिए उत्तम जलनिकास वाली हल्की भुरभुरी और रेतीली मिट्टी उपयुक्त होती है।

खेत की तैयारी

चिया बीज के भरपूर उत्पादन के लिए भूमि को अच्छी तरह से तैयार करना जरूरी है, इसके लिए पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से तथा बाद में 2-3 जुताईया कल्टीवेटर से करके खेत को भुरभुरा बना लेना चाहिए, इसके पश्चात पाटा लगाकर मिट्टी को बारीक कर कर खेत को समतल करें, इसके पश्च्यात अच्छे अंकुरण के लिए बुवाई से पूर्व खेत में उचित नमी होना आवश्यक है, इसलिए खेत को पलेवा देकर बुवाई करना अच्छा रहता है।

खाद एवं रासायनिक उर्वरक

खाद एवं उर्वरक की मात्रा खेत की मिट्टी परीक्षण करवाकर ही देनी चाहिए, चिया की अच्छी पैदावार के लिए 10 टन गोबर की खाद या कम्पोस्ट खाद डालना चाहिए, इसके अतिरिक्त सामान्य उर्वरता वाली भूमि के लिए प्रति हेक्टेयर  40:20:15 NPK का तत्व के रूप में प्रयोग किया जाता है, नाइट्रोजन की मात्रा दो बराबर भागो में बुआई से 30 व 60 दिन के अंतर पर खड़ी फसल में सिंचाई के साथ डालना चाहिए, NPK का तत्व के लिए नीम खली और नीम पाउडर का प्रयोग कर सकते है, साथ ही साथ चिया सीड्स की आर्गेनिक खेती के लिए नीम खली और नीम आयल सबसे उत्तम है।

फसल सुरक्षा : मुख्य कीट व रोग निम्न है 

कटवा इल्ली : यह इल्ली पौधे को जमीन के पास से काटकर नुकसान पहुँचाती है, तथा पत्तियों को भी खुजती है, इसकी रोकथाम के लिए क्लोरोपायरीफास 20 ई.सी दवा का 2.5 मिलीलीटर पानी के हिसाब से मिलाकर छिड़काव करें।

खरपतवार नियंत्रण

चिया सीड्स की फसल लेने तथा खेत को खरपतवार से मुक्त रखने के लिए दो तीन निराई-गुड़ाई की जरूरत पड़ती है, लगभग हर 30 दिन के अंतर पर निराई-गुड़ाई की जानी चाहिए, पहली निराई-गुड़ाई के समय फालतू पौधों को निकाल देवें।

सिंचाई

फसल की जरुरत अनुसार सिंचाई कर देना चाहिए।

फसल कटाई

चिया सीड्स की फसल लगभग 100 से 115 दिन में पककर तैयार हो जाती है, कटाई के लिए तैयार फसल को पूरे पौधे से उखाड़ लिया जाता है और खलिहान में 5 से 6 दिन तक सूखाने के लिए रखते है, सूखाने के पश्चात थ्रेशर मशीन में निकाल लिया जाता है।

उपज

एक एकड़ से औसतन 5 से 6 प्रति-क्विंटल की उपज प्राप्त की जा सकती है।

घीया की खेती कैसे करे | ghiya ki kheti kaise kare

  1. chia ki kheti
  2. chia ke beej
  3. chia seeds ki kheti in hindi
  4. chia seed khane ki vidhi
  5. chia seed ki taseer kya hai
  6. chia beej ke fayde
  7. chia beej in hindi
  8. chia beej kya hota hai
  9. chia beej ke fayde in hindi
  10. chia beej in marathi
  11. chia beej benefits
  12. chia beej in english
  13. chia ke beej
  14. chia ke beej in gujarati
  15. chia ke beej in hindi
  16. chia ke beej in english
  17. chia ke beej in marathi
  18. chia ke beej kya hota hai
  19. chiya k beej
  20. bija chia seeds
  21. chia seeds ki kheti kaise ki jaati hai
  22. chia seeds ki kheti kaise karen
  23. chia seeds ki kheti kaise hoti hai
  24. chia seeds ki kheti in hindi
  25. chia seeds ki kheti kaise karte hain
  26. chia seeds in hindi
  27. chia seeds meaning in hindi
  28. chia seeds benefits
  29. chia seeds in hindi name
  30. chia seeds for weight loss
  31. chia seeds in english
  32. chia seeds online
  33. chia seeds price
  34. chia seeds nutrition
  35. chia seeds amazon
  36. chia seeds advantages
  37. chia seeds at night
  38. chia seeds benefits for skin
  39. chia seeds benefits in hindi
  40. chia seeds benefits for hair
  41. chia seeds buy
  42. chia seeds benefits and side effects
  43. chia seeds benefits for weight loss in hindi
  44. chia seeds botanical name
  45. chia seeds calories
  46. chia seeds called in hindi
  47. chia seeds come from
  48. chia seeds calcium
  49. chia seeds calories 1 tbsp
  50. chia seeds cost
  51. chia seeds contain
  52. chia seeds come from which plant
  53. chia seeds during pregnancy
  54. chia seeds drink
  55. chia seeds disadvantages
  56. chia seeds drink for weight loss
  57. chia seeds dishes
  58. chia seeds detox water
  59. chia seeds daily intake
  60. chia seeds during periods
  61. chia seeds empty stomach
  62. chia seeds expiry
  63. chia seeds english name
  64. chia seeds effects
  65. chia seeds extracted from
  66. chia seeds eating benefits
  67. chia seeds effect on periods
  68. chia seeds estrogen
  69. chia seeds for hair
  70. chia seeds for skin
  71. chia seeds face mask
  72. chia seeds for weight gain
  73. chia seeds for constipation
  74. chia seeds for weight loss in how many days
  75. chia seeds for skin whitening
  76. benefits of chia seeds
  77. chia seeds good for
  78. chia seeds good for diabetes
  79. chia seeds good for pregnancy
  80. chia seeds glycemic index
  81. chia seeds grown in india
  82. chia seeds gst rate
  83. chia seeds good for thyroid
  84. chia seeds good for hair growth
  85. 15 g chia seeds in tbsp
  86. 15 g chia seeds
  87. 100 g chia seeds nutrition
  88. 20g chia seeds
  89. 5g chia seeds
  90. 500 g chia seeds

टिप्पणियाँ