को
lahikikheti
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
भारत में अनार की खेती मुखय रूप से महाराष्ट्र में की जाती है, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात में छोटे स्तर में इसके बगीचे देखे जा सकते हैं, इसका रस स्वादिष्ट तथा औषधीय गुणों से भरपूर होता है, भारत में अनार का क्षेत्रफल ११३.२ हजार हेक्टेयर, उत्पादन ७४५ हजार मैट्रिक टन एवं उत्पादकता ६.६० मैट्रिक टन प्रति हेक्टेयर है।
अनार की खेती कैसे करे |
अनार उपोष्ण जलवायु का पौधा है, यह अर्द्ध शुष्क जलवायु में अच्छी तरह उगाया जा सकता है, फलों के विकास एवं पकने के समय गर्म एवं शुष्क जलवायु की आवश्यकता होती है, लम्बे समय तक उच्च तापमान रहने से फलों में मिठास बढ़ती है, आर्द्र जलवायु से फलों की गुणवत्ता प्रभावित होती है एवं फफूॅंद जनक रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है, इसकी खेती समुद्रतल से ५०० मीटर सें अधिक ऊॅंचें स्थानों पर की जा सकती है।
अनार विभिन्न प्रकार की मृदाओं में उगाया जा सकता है, परन्तु अच्छे जल विकास वाली रेतीेली दोमट मिट्टी सर्वोतम होती है, फलों की गुणवत्ता एवं रंग भारी मृदाओं की अपेक्षा हल्की मृदाओं में अच्छा होता है, अनार मृदा की लवणीयता ९.०० ई.सी./मि.ली. एवं क्षारीयता ६.७८ ई.एस.पी. तक सहन कर सकता है।
गणेश - यह किस्म डॉं. जी.एस.चीमा द्वारा गणेश रिवण्ड फल अनुसंधान केन्द्र, पूना से १९३६ में आलंदी किस्म के वरण से विकसित की है, इस किस्म के फल मध्यम आकार के बीज कोमल तथा गुलाबी रंग के होते हैं, यह महाराष्ट्र की मशहूर किस्म है।
ज्योति - यह किस्म बेसिन एवं ढ़ोलका के संकरण की संतति से चयन के द्वारा विकसित की गई है, फल मध्यम से बड़े आकार के चिकनी सतह एवं पीलापन लिए हुए लाल रंग के होते हैं, एरिल गुलाबी रंग की बीज मुलायम बहुत मीठे होते हैं, प्रति पौधा ८ से १० कि.ग्रा. उपज प्राप्त की जा सकती है।
मृदुला - यह किस्म गणेश एवं गुल-ए-शाह किस्म के संकरण की एफ-१ संतति से चयन के द्वारा महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, राहुरी, महाराष्ट्र से विकसित की गई है, फल मध्यम आकार के चिकनी सतह वाले गहरे लाल रंग के होते हैं, एरिल गहरे लाल रंग की बीज मुलायम, रसदार एवं मीठे होते हैं, इस किस्म के फलों का औसत वजन २५० से ३०० ग्राम होता है।
भगवा - इस किस्म के फल बड़े आकार के भगवा रंग के चिकने चमकदार होते हैं, एरिल आकर्षक लाल रंग की एवं बीज मुलायम होते हैं, उच्च प्रबंधन करने पर प्रति पौधा ३०.३८ कि.ग्रा. उपज प्राप्त की जा सकती है।
अरक्ता - यह किस्म महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, राहुरी, महाराष्ट्र से विकसित की गई है, यह एक अधिक उपज देने वाली किस्म है, फल बड़े आकार के, मीठे, मुलायम बीजों वाले होते हैं, एरिल लाल रंग की एवं छिल्का आकर्षक लाल रंग का होता है, उच्च प्रबंधन करने पर प्रति पौधा २५ से ३० कि.ग्रा. उपज प्राप्त की जा सकती है।
कलम द्वारा - एक वर्ष पुरानी शाखाओं से २० से ३० से.मी.लम्बी कलमें काटकर पौध शाला में लगा दी जाती हैं, इन्डोल ब्यूटारिक अम्ल आई.बी.ए. ३००० पी.पी.एम. से कलमों को उपचारित करने से जड़ें शीघ्र एवं अधिक संख्या में निकलती हैं।
गूटी द्वारा - अनार का व्यावसायिक प्रबंधन गूटीद्वारा किया जाता है, इस विधि में जुलाई-अगस्त में एक वर्ष पुरानी पेन्सिल समान मोटाई वाली स्वस्थ, ओजस्वी, परिपक्व, ४५ से ६० से.मी. लम्बाई की शाखा का चयन करें, चुनी गई शाखा से कलिका के नीचे ३ से.मी. चौड़ी गोलाई में छाल पूर्णरूप से अलग कर दें, छाल निकाली गई शाखा के ऊपरी भाग में आई.बी.ए. १०००० पी.पी.एम. का लेप लगाकर नमी युक्त स्फेगनम मास चारों और लगाकर पॉलीथीन शीट से ढ़ॅंककर सुतली से बाँध दें, जब पालीथीन से जड़े दिखाई देने लगें उस समय शाखा को स्केटियर से काटकर क्यारी या गमलो में लगा दें।
पौध रोपण की आपसी दूरी मृदा का प्रकार एवं जलवायु पर निर्भर करती है, सामान्यतः ४ से ५ मीटर की दूरी पर अनार का रोपण किया जाता है, सघन रोपण पद्धति में ५ से २ मीटर की दूरी पर १००० पौधे, ५ से ३ मीटर की दूरी पर ६६६ पौधे, ४.५ से ३ मीटर की दूरी पर ७४० पौधे की आपसी अन्तराल पर रोपण किया जा सकता है, पौध रोपण के एक माह पूर्व ६० से ६० से ६० से.मी लम्बाई*चौड़ाई*गहराई आकार के गड्ढे खोद कर १५ दिनों के लिए खुला छोड़ दें।
तत्पश्चात गड्ढे की ऊपरी मिट्टी में २० किग्रा.पकी हुई गोबर की खाद १ किग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट, ५० ग्राम क्लोरो पायरीफास चूर्ण मिट्टी में मिलाकर गड्डों को सतह से १५ सेमी. ऊंचाई तक भर दें, गड्ढे भरने के बाद सिंचाई करें ताकि मिट्टी अच्छी तरह से जम जाए, तदुपरान्त पौधों का रोपण करें एवं रोपण पश्चात तुरन्त सिचाई करें।
पत्ते गिरने के एक सप्ताह बाद या ८० से ८५ प्रतिशत पत्तियों के गिरने के बाद पौधों की आयु खाद एवं उर्वरक को पौधों की आयु के अनुसार कार्बनिक खाद एवं नाइट्रोजन, फॅास्फोरस और पोटाश का प्रयोग करें, पकी हुई गोबर की खाद नाइट्रोजन, फॉस्फोरस तथा पोटाश की दर को मृदा परीक्षण तथा पत्ती विश्लेषण के आधार पर उपयोग करें, खाद एवं उर्वरकों का उपयोग केनोपी के नीचे चारों ओर ८ से १० सेमी. गहरी खाई बनाकर देना चाहिए।
नाइट्रोजन एवं पोटाश युक्त उर्वरकों को तीन हिस्सों में बांट कर पहली खुराक सिंचाई के समय या बाहर प्रबंधन के बाद और दूसरी खुराक पहली खुराक के ३ से ४ सप्ताह बाद दें, फॉस्फोरस की पूरी खाद को पहली सिंचाई के समय दें, नाइट्रोजन की आपूर्ति के लिए काली मिट्टी में यूरिया एवं लाल मिट्टी में कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट का प्रयोग करें, फॉस्फोरस की आपूर्ति के लिए सिंगल सुपर फास्फेट एवं पोटाश की आपूर्ति के लिए म्यूरेट ऑफ पोटाश का प्रयोग करें।
जिंक, आयरन, मैगनीज तथा बोरान की २५ ग्राम की मात्रा प्रति पौधे में पकी गोबर की खाद के साथ मिलाकर डालें, सूक्ष्म पोषक तत्व की मात्रा का निर्धारण मृदा तथा पत्ती परीक्षण द्वारा करें, जब पौधों पर शत प्रतिशत फल आ जाएं, तो नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश या मोनोपोटेशियम फास्फेट २.५ किलो/हेक्टेयर की मात्रा को एक दिन के अन्तराल पर एक महीने तक दें, फल की तुड़ाई के एक महीने पहले कैल्शियम नाइट्रेट की १२.५ किलो ग्राम/हेक्टेयर की मात्रा ड्रिप की सहायता से १५ दिनों के अंतराल पर दो बार दें।
अनार के पौधे सूखा सहनशील होते हैं, परन्तु अच्छे उत्पादन के लिए सिंचाई आवश्यक है, मृग बहार की फसल लेने के लिए सिंचाई मई के मध्य से शुरु करके मानसून आने तक नियमित रूप से करना चाहिए, वर्षा ऋतु के बाद फलों के अच्छे विकास हेतु नियमित सिंचाई १० से १२ दिन के अन्तराल पर करना चाहिए, ड्रिप सिंचाई अनार के लिए उपयोगी साबित हुई है, इसमें ४३ प्रतिशत पानी की बचत एवं ३० से ३५ प्रतिशत उपज में वृद्धि पाई गई है, ड्रिप द्वारा सिंचाई विभिन्न मौसम में उनकी आवश्यकता के अनुसार करें।
अनार मे सधाई का बहुत महत्व है, अनार की दो प्रकार से सधाई की जा सकती है :-
एक तना पद्धति - इस पद्धति में एक तने को छोडकर बाकी सभी बाहरी टहनियों को काट दिया जाता है, इस पद्धति में जमीन की सतह से अधिक सकर निकलते हैं, जिससे पौधा झाड़ीनुमा हो जाता है, इस विधि में तना छेदक का अधिक प्रकोप होता है, यह पद्धति व्यावसायिक उत्पादन के लिए उपयुक्त नही हैं।
बहु तना पद्धति - इस पद्धति में अनार को इस प्रकार साधा जाता है, कि इसमे तीन से चार तने छूटे हों, बाकी टहनियों को काट दिया जाता है, इस तरह साधे हुए तनें में प्रकाश अच्छी तरह से पहुॅंचता है, जिससे फूल व फल अच्छी तरह आते हैं।
ऐसे बगीचे जहाँ पर ऑइली स्पाट का प्रकोप ज्यादा दिखाई दे रहा हो, वहाँ पर फल की तुड़ाई के तुरन्त बाद गहरी छँटाई करनी चाहिए तथा ऑइली स्पाट संक्रमित सभी शाखों को काट देना चाहिए, संक्रमित भाग के २ इंच नीचे तक छँटाई करें तथा तनों पर बने सभी कैंकर को गहराई से छिल कर निकाल देना चाहिए, छँटाई के बाद १० प्रतिशत बोर्डो पेस्ट को कटे हुऐ भाग पर लगायें, बारिश के समय में छँटाई के बाद तेल युक्त कॉपर ऑक्सीक्लोराइड ५०० ग्राम कॉपर ऑक्सीक्लोराइड + १ लीटर अलसी का तेल का उपयोग करें।
अतिसंक्रमित पौधों को जड़ से उखाड़ कर जला दें और उनकी जगह नये स्वस्थ पौधों का रोपण करें या संक्रमित पौधों को जमीन से २ से ३ इंच छोड़कर काट दें तथा उसके उपरान्त आए फुटानों को प्रबन्धित करें, रोगमुक्त बगीचे में सिथिल अवस्था के बाद जरूरत के अनुसार छँटाई करें, छँटाई के तुरन्त बाद बोर्डो मिश्रण का छिड़काव करें।
रेस्ट पीरियड के बाद पौधों से पत्तों को गिराने के लिए इथरैल ३९ प्रतिशत एस.सी. २ से २.५ मि.ली./लीटर की दर से मृदा में नमी के आधार पर उपयोग करें, गिरे हुए पत्तों को इकठ्ठा करके जला दें, ब्लीचिंग पावडर के घोल २५ कि.ग्रा./१००० लीटर/हेक्टेयर से पौधे के नीचे की मृदा को तर कर दें।
अनार में वर्ष मे तीन बार जून-जुलाई (मृग बहार), सितम्बर-अक्टूबर (हस्त बहार) एवं जनवरी-फरवरी (अम्बे बहार) में फूल आते हैं, व्यवसायिक रूप से केवल एक बार की फसल ली जाती है और इसका निर्धारण पानी की उपलब्धता एवं बाजार की मांग के अनुसार किया जाता है, जिन क्षेत्रों मे सिंचाई की सुविधा नही होती है, वहाँ मृग बहार से फल लिये जाते हैं तथा जिन क्षेत्रों में सिचाई की सुविधा होती है, वहॉ फल अम्बें बहार से लिए जाते हैं, बहार नियंत्रण के लिए जिस बहार से फल लेने हो उसके फूल आने से दो माह पूर्व सिचाई बन्द कर देनी चाहिये।
अनार नान-क्लामेट्रिक फल है, जब फल पूर्ण रूप से पक जाये तभी पौंधे से तोड़ना चाहिए, पौधों में फल सेट होने के बाद १२० से १३० दिन बाद तुड़ाई के लिए तैयार हो जाते हैं, पके फल पीलापन लिए लाल हो जाते हैं।
पौध रोपण के २ से ३ वर्ष पश्चात फलना प्रारम्भ कर देते हैं, लेकिन व्यावसायिक रूप से उत्पादन रोपण के ४ से ५ वर्षों बाद ही लेना चाहिए, अच्छी तरह से विकसित पौधा ६० से ८० फल प्रति वर्ष २५ से ३० वर्षो तक देता है।
अनार के फलों के वजन, आकार एवं बाहरी रंग के आधार पर निम्नलिखित श्रेणियों मे रखा जाता है :-
शीत गृह में ५ डिग्री सेल्सियस तापमान पर २ माह तक भण्डारित किया जा सकता है।
इस कीट का वैज्ञानिक नाम ड्यूड़ोरिक्स आईसोक्रेट्स है, यह अनार का सबसे गंभीर कीट है, इसके द्वारा २० से ८० प्रतिशत हानि की जाती है, प्रौढ तितली फूलों पर तथा छोटे फलों पर अण्डे देती है, जिनसे इल्ली निकलकर फलों के अन्दर प्रवेश कर जाती है तथा बीजों को खाती है, प्रकोपित फल सड़ जाते हैं और असमय झड़ जाते हैं।
प्रबंधन - प्रभावित फलों को इकट्ठा करके नष्ट कर दें, खेत को खरपतवारों से मुक्त रखें, स्पाइनोसेड की ०.५ ग्राम मात्रा या इण्डोक्साकार्व १ मिली. मात्रा या ट्रायजोफास की १ किलो मात्रा प्रति लीटर पानी के हिसाब से घोल बनाकर प्रथम छिड़काव फूल आते समय एवं द्वितीय छिड़काव १५ दिन बाद करें, फलों को बाहर पेपर से ढॅक दें।
इस कीट का वैज्ञानिक नाम जाइलोबोरस स्पी. है, इस कीट की इल्लियाँ शाखाओं में छेद बनाकर अंदर ही अंदर खाकर खोखला करती है, शाखाएँ पीली पड़कर सूख जाती हैं।
प्रबंधन - क्षतिग्रस्त शाखाओं को काट कर इल्लियों सहित नष्ट कर देना चाहिए, पूर्ण रूप से प्रभावित पौधौं को जड़ सहित उखाड़कर नष्ट कर देना चाहिए, कीट के प्रकोप की अवस्था में मुख्य तने के आस-पास क्लोरोपायरीफास २.५ मिली./लीटर पानी़, ट्राईडेमार्फ १ मिली./लीटर पानी में घोलकर ड्रेन्चिग दें, अधिक प्रकोप की अवस्था में तने के छेद में न्यूवान डी.डी.वी.पी. की २ से ३ मिली. मात्रा छेद में डालकर छेद को गीली मिट्टी से बंद कर दें।
इस कीट का वैज्ञानिक नाम एफिस पुनेकी है, यह कीट नई शाखाओं, पुष्पों से रस चूसते हैं, परिणाम स्वरूप पत्तियाँ सिकुड़ जाती हैं, साथ ही पत्तियों पर मधु सा्रव स्त्रावित करने से सूटी मोल्ड नामक फफूॅंद विकसित हो जाती है, जिससे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया प्रभावित होती है।
प्रबंधन - प्रारम्भिक प्रकोप होने पर प्रोफेनाफास-५० या डायमिथोएट-३० की २ मिली. मात्रा प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें, वर्षा ऋतु के दिनों में घोल में स्टीकर १ मिली./लीटर पानी में मिलाएं, अधिक प्रकोप होने पर इमिडाक्लोप्रिड ०.३ मिली./लीटर या थायामिथोग्जाम ०.२५ ग्राम/लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
इस कीट का वैज्ञानिक नाम ओलीगोनाइचस पुनेकी है, इस कीट के प्रौढ एवं शिशु पत्तियों की निचली सतह से रस चुसते हैं, परिणाम स्वरूप पत्तियाँ सिकुड़कर सुख जाती हैैं।
प्रबंधन - प्रारम्भिक अवस्था में डायकोफाल २.५ मि.ली./लीटर, स्टीकर १ मि.ली./लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें, अधिक प्रकोप की अवस्था में फेन्जावक्वीन २ मिली./लीटर या अबामेक्टीन ०.५ मिली./लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
इस कीट का वैज्ञानिक नाम फैर्रिसिया विरगाटा है, ये कीट कोमल पत्तों तथा फलों पर सफेद मोमी कपास जैसा दिखाई देता है एवं कोमल पत्तों तथा शाखाओं, फलों से रस चूसता है।
प्रबंधन - कीट की प्रारम्भिक अवस्था में प्रोफेनोफास-५० या डायमिथोएट-३० २ मिली./पानी में घोलकर छिड़काव करें, अधिक प्रकोप की अवस्था में इमिडाक्लोप्रिड ०.३ मिली./लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
यह रोग सरकोस्पोरा स्पी. नामक फफूँद से होता है, इस रोग में फलों पर अनियमित आकार में छोटे काले रंग के धब्बे बन जाते हैं, जो बाद में बढ़े धब्बों में परिवर्तित हो जाते हैं।
प्रबंधन - प्रभावित फलों को तोड़कर अलग कर नष्ट कर दें, रोग की प्रारम्भिक अवस्था में मैन्कोजेब २.५ ग्राम/लीटर या क्लोरोथायलोनिल २ ग्राम/लीटर पानी में घोलकर २ से ३ छिड़काव १५ दिन के अंतराल पर करें, अधिक प्रकोप की अवस्था में हेक्साकोनाजोल १ मिली./लीटर या डाईफनकोनाजोल ०.५ मिली./प्रति लीटर पानी में घोलकर ३० से ४० के अन्तराल पर छिड़काव करें।
यह रोग एस्परजिलस फोइटिडस नामक फफूँद से होता है, इस रोग में गोलाकार काले धब्बे फल एवं पुष्पय डण्डल पर बन जाते हैं, काले धब्बे पूष्पिय पत्तियां से शुरू होकर पूरे फल पर फैल जाते हैं।
प्रबंधन - कार्बेन्डिाजिम १ ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर १० से १५ दिन के अंतराल पर छिड़काव करें।
यह रोग जेन्थोमोनास एक्सोनोपोड़िस पी.व्ही. पुनेकी नामक जीवाणु से होता है, इस रोग में छोटे अनियमित आकार के पनीले धब्बे पत्तियों पर बन जाते हैं, यह धब्बे हल्के भूरे से गहरे भूरे रंग के होते हैं, बाद में फल भी गल जाते हैं।
प्रबंधन - रोग रहित रोपण सामग्री का चुनाव करें, पेड़ों से गिरी हुई पत्तियों एवं शाखाओं को इकट्ठा करके नष्ट कर देना चाहिए, बोर्डो मिश्रण १ प्रतिशत का छिड़काव करें या स्ट्रेप्टोसाइक्लिन ०.२ ग्राम/लीटर + कॉपर आक्सीक्लोराईड २.५ ग्राम/लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
इस रोग में पत्तियों का पीला पड़ना, जड़ों तथा तनों की नीचले भाग को बीच से चीरने पर अंदर की लकड़ी हल्के भूरे/काले विवर्णन सीरेटोसिस्टीस फिम्ब्रीयाटा का संक्रमण दिखाता है और यदि सिर्फ जायलम का रंग भूरा दिखता है, तो यूजेरियम स्पीसीज का संक्रमण सिद्ध होता है।
प्रबंधन - उकटा रोग से पूर्णतः प्रभावित पौधों को बगीचे से उखाड़कर जला दें, उखाड़ते समय संक्रमित पौधों की जड़ों और उसके आस-पास की मृदा को बोरे या पालीथीन बैग में भरकर बाहर फेंक दें, रोग के लक्षण दिखाई देते ही कार्बेन्डाजिम २ ग्राम/लीटर या ट्राईडिमोर्फ १ मिली./लीटर पानी में घोलकर पौधों के नीचे की मृदा को तर कर दें।
अनार में फलों का फटना एक गंभीर समस्या है, यह समस्या शुष्क क्षेत्रों में अधिक तीव्र होती है, इस विकृति में फल फट जाते हैं, जिससे फलों की भंडारण क्षमता कम हो जाती है, फटी हुए स्थान पर फल पर फफूॅदों के आक्रमण के कारण जल्दी सड़ जाते हैं एवं बाजार भाव कम मिलते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें