मशरूम की खेती कैसे करें | mushroom ki kheti kaise kare

मशरूम की खेती कैसे करें

हजारों वर्षों से विश्वभर में मशरूमों की उपयोगिता भोजन और औषध दोनों ही रूपों में रही है, ये पोषण का भरपूर स्रोत हैं और स्वास्थ्य खाद्यों का एक बड़ा हिस्सा बनाते हैं, मशरूमों में वसा की मात्रा बिल्कुल कम होती हैं, विशेषकर प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की तुलना में और इस वसायुक्त भाग में मुख्यतया लिनोलिक अम्ल जैसे असंतप्तिकृत वसायुक्त अम्ल होते हैं, ये स्वस्थ ह्दय और ह्दय संबंधी प्रक्रिया के लिए आदर्श भोजन हो सकता है, मशरूम का सेवन विश्व के विशिष्ट प्रदेशों और क्षेत्रों तक ही सीमित था पर वैश्वीकरण के कारण विभिन्न संस्कृतियों के बीच संप्रेषण और बढ़ते हुए उपभोक्तावाद ने सभी क्षेत्रों में मशरूमों की पहुंच को सुनिश्चित किया है, मशरूम तेजी से विभिन्न पाक पुस्तक और रोजमर्रा के उपयोग में अपना स्थान बना रहे हैं, उपभोग की चालू प्रवृत्ति मशरूम निर्यात के क्षेत्र में बढ़ते अवसरों को दर्शाती है।

mushroom images, mushroom plant images, mushroom farming images, mushroom cultivate images
mushroom ki kheti


भारत में मशरुम की खेती

भारत में उगने वाले मशरूम की दो सर्वाधिक आम प्रजातियां वाईट बटन मशरूम और ऑयस्टर मशरूम है, हमारे देश में होने वाले वाईट बटन मशरूम का ज्यादातर उत्पादन मौसमी है, इसकी खेती परम्परागत तरीके से की जाती है, सामान्यता अपॉश्चयरीकृत कूडा खाद का प्रयोग किया जाता है, इसलिए उपज बहुत कम होती है, तथापि पिछले कुछ वर्षों में बेहतर कृषि-विज्ञान पदधातियों की शुरूआत के परिणामस्वरूप मशरूमों की उपज में वृद्धि हुई है, आम वाईट बटन मशरूम की खेती के लिए तकनीकी कौशल की आवश्यकता है, अन्य कारकों के अलावा, इस प्रणाली के लिए नमी चाहिए, दो अलग तापमान चाहिए अर्थात पैदा करने के लिए अथवा प्ररोहण वृद्धि के लिए 220 से 280 डिग्री से, प्रजनन अवस्था के लिए 150 से 180 डिग्री, नमी 85 से 95 प्रतिशत और पर्याप्त संवातन सब्स्ट्रेट के दौरान मिलना चाहिए, जो विसंक्रमित हैं और अत्यंत रोगाणुरहित परिस्थिति के तहत उगाए न जाने पर आसानी से संदूषित हो सकते हैं, अत: 100 डिग्री पर वाष्पन अधिक स्वीकार्य है।

प्लयूरोटस, ऑएस्टर मशरूम का वैज्ञानिक नाम है, भारत के कई भागों में, यह ढींगरी के नाम से जाना जाता है, इस मशरूम की कई प्रजातिया है, प्लयूरोटस ऑस्टरीयटस, पी सजोर-काजू, पी. फ्लोरिडा, पी. सैपीडस, पी. फ्लैबेलैटस, पी एरीनजी तथा कई अन्य भोज्य प्रजातियां, मशरूम उगाना एक ऐसा व्यवसाय है, जिसके लिए अध्यवसाय धैर्य और बुद्धिसंगत देख-रेख जरूरी है और ऐसा कौशल चाहिए जिसे केवल बुद्धिसंगत अनुभव द्वारा ही विकसित किया जा सकता है।

प्लयूरोटस मशरूमों की प्ररोहण वृद्धि और प्रजनन चरण के लिए 200 से 300 डिग्री का तापमान होना चाहिए, मध्य समुद्र स्तर से 1100 से 1500 मीटर की ऊचांई पर उच्च तुंगता पर इसकी खेती करने का उपयुक्त समय मार्च से अक्टूबर है, मध्य समुद्र स्तर से 600 से 1100 मीटर की ऊचांई पर मध्य तुंगता पर फरवरी से मई और सितंबर से नवंबर है और समुद्र स्तर से 600 मीटर नीचे की निम्न तुंगता पर अक्टूबर से मार्च है।

आवश्यक सामान

  • धान के तिनके - फफूंदी रहित ताजे सुनहरे पीले धान के तिनके, जो वर्षा से बचाकर किसी सूखे स्थान पर रखे गए हो।
  • 400 गेज के प्रमाप की मोटाई वाली प्लास्टिक शीट - एक ब्लाक बनाने के लिए 1 वर्ग मी. की प्लास्टिक शीट चाहिए।
  • लकड़ी के सांचे - 45*30*15 से.मी. के माप के लकड़ी के सांचे, जिनमें से किसी का भी सिरा या तला न हो, पर 44*29 से.मी. के आयाम का एक अलग लकड़ी का कवर हो।
  • तिनकों को काटने के लिए गंडासा या भूसा कटर।
  • तिनकों को उबालने के लिए ड्रम कम से कम दो। 
  • जूट की रस्सी, नारियल की रस्सी या प्लास्टिक की रस्सियां। 
  • टाट के बोरे। 
  • स्पान अथवा मशरूम जीवाणु जिन्हें सहायक रोगविज्ञानी, मशरूम विकास केन्द्र से प्रत्येक ब्लॉक के लिए प्राप्त किया जा सकता है।
  • एक स्प्रेयर। 
  • तिनकों के भंडारण के लिए शेड 10*8 मी. आकार का।

प्रक्रिया

कूड़ा खाद तैयार करना

कूड़ा खाद बनाने के लिए अन्न के तिनकों जैसे- गेंहू, मक्का, धान और चावल, मक्कई की डंडिया, गन्ने की कोई जैसे किसी भी कृषि उपोत्पाद अथवा किसी भी अन्य सेल्यूलोस अपशिष्ट का उपयोग किया जा सकता है, गेंहू के तिनकों की फसल ताजी होनी चाहिए और ये चमकते सुनहरे रंग के हो तथा इसे वर्षा से बचा कर रखा गया है, ये तिनके लगभग 5 से 8 से.मी. लंबे टुकडों में होने चाहिए, अन्यथा लंबे तिनकों से तैयार किया गया ढेर कम सघन होगा, जिससे अनुचित किण्वन हो सकता है, इसके विपरीत बहुत छोटे तिनके ढ़ेर को बहुत अधिक सघन बना देंगे, जिससे ढ़ेर के बीच तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाएगा, जो अनएरोबिक किण्वन में परिणामित होगा। 

गेंहू के तिनके अथवा उपर्युक्त सामान में से सभी में सूल्यूलोस, हेमीसेल्यूलोस और लिग्निन होता है, जिनका उपयोग कार्बन के रूप में मशरूम कवक वर्धन के लिए किया जाता है, ये सभी कूडा खाद बनाने के दौरान माइक्रोफ्लोरा के निर्माण के लिए उचित वायुमिश्रण सुनिश्चित करने के लिए जरूरी सबस्टूटे को भौतिक ढांचा भी प्रदान करता है, चावल और मक्कई के तिनके अत्यधिक कोमल होते है, ये कूडा खाद बनाने के समय जल्दी से अवक्रमित हो जाते हैं और गेंहू के तिनकों की अपेक्षा अधिक पानी सोखते हैं, अत: इन सबस्टूट्स का प्रयोग करते समय प्रयोग किए जाने वाले पानी की प्रमात्रा, उलटने का समय और दिए गए संपूरकों की दर और प्रकार के बीच समायोजन का ध्यान रखना चाहिए, चूंकि कूड़ा खाद तैयार करने में प्रयुक्त उपोत्पादों में किण्वन प्रक्रिया के लिए जरूरी नाइट्रोजन और अन्य संघटक, पर्याप्त मात्रा में नहीं होते है, इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए यह मिश्रण नाइट्रोजन और कार्बोहाइड्रेट्स से संपूरित किया जाता है।

स्पानिंग

स्पानिंग अधिकतम तथा सामयिक उत्पाद के लिए अंडों का मिश्रण है, अण्डज के लिए अधिकतम खुराक कम्पोस्ट के ताजे भार के 0.5 तथा 0.75 प्रतिशत के बीच होती है, निम्नतर दरों के फलस्वरूप माइसीलियम का कम विस्तार होगा तथा रोगों एवं प्रतिद्वान्द्वियों के अवसरों में वृद्धि होगी, उच्चतर दरों से अण्डज की कीमत में वृद्धि होगी तथा अण्डज की उच्च दर के फलस्परूप कभी-कभी कम्पोस्ट की असाधारण ऊष्मा हो जाती है, ए बाइपोरस के लिए अधिकतम तापमान 230 से (+) (-) 20 से. उपज कक्ष में सापेक्ष आर्द्रता अण्डज के समय 85 से 90 प्रतिशत के बीच होनी चाहिए।

कटाई

थैले को खोलने के 3 से 4 दिन बाद मशरूम प्रिमआर्डिया रूप धारण करना शुरू कर देते हैं, परिपक्व मशरूम अन्य 2 से 3 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाते हैं, एक औसत जैविक कारगरहा काटे गए मशरूम का ताजा भार जिसे एयर ड्राई सबट्रेट द्वारा विभक्त किया गया हो, 80 से 150 प्रतिशत के बीच हो सकती है और कभी-कभी उससे ज्यादा, मशरूम को काटने के लिए उन्हें जल से पकड़ा जाता है तथा हल्के से मरोड़ा जाता है तथा खींच लिया जाता है, चाकू का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, मशरूम रेफ्रीजेरेटर में 3 से 6 दिनों तक बना रहता है।

क्यूब तैयार करने का कक्ष

एक आदर्श कक्ष आर.सी.सी. फर्श का होना चाहिए, रोशनदानयुक्त एवं सूखा होना चाहिए, लकड़ी के ढांचे को रखने, क्यूब एवं अन्य आर.सी.सी. चबूतरा के लिए कक्ष के अंदर 2 सेमी ऊंचा चबूतरा बनाया जाना चाहिए, ऐसा भूसे के पाश्चुरीकृत थैलों को बाहर निकालने की आवश्यतानुसार होना चाहिए, जिन सामग्रियों के लिए क्यूब को बनाने की आवश्यकता है, उन्हें कक्ष के अंदर रखा जाना चाहिए, क्यूब को तैयार करने वाले व्यक्तियों को ही कमरे के अंदर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

उठमायन कक्ष

उण्डजों के संचालन के लिए कमरा यह कमरा आरसीसी भवन अथवा आसाम विस्म का कमरा होना चाहिए तथा खण्डों को रखने के लिए तीन स्तरों में साफ छेद वाले बांस की आलमारी लगाई जानी चाहिए, पहला स्तर जमीन से 100 से.मी. ऊपर होना चाहिए तथा दूसरा स्तर कम से कम 60 से.मी. ऊंचा होना चाहिए।

फसल कक्ष

एक आदर्श गृह/कक्ष आर.सी.सी. भवन होगा जिसमें विधिवत उष्मारोधन एवं कक्ष को ठंडा एवं गरम करने का प्रावधान स्थापित किया गया होगा, तथापि बांस, थप्पर तथा मिट्टी प्लास्टर जैसे स्थानीय रूप से उपलब्ध सामग्रियों का इस्तेमाल करते हुए स्वदेशी अल्प लागत वाले घर की सिफारिश की गई है, मिट्टी एवं गोबर के समान मिश्रण वाले स्पिलिट बांस की दीवारें बनाई जा सकती है।

कच्ची ऊष्मारोधक प्रणाली का प्रावधान करने के लिए घर के चारों ओर एक दूसरी दीवार बनाई जाती है, जिसमें प्रथम एवं दूसरी दीवार के मध्य 15 सेमी का अंतर रखा जाता है, बाहरी दीवार के बाहरी तरफ मिट्टी का पलास्टर किया जाना चाहिए, दो दीवारों के मध्य में वायु का स्थान ऊष्मा रोधक का कार्य करेगा, क्योंकि वायु ऊष्मा का कुचालक होती है, यहां तक कि एक बेहतर ऊष्मारोधन का प्रावधान किया जा सकता है, यदि दीवारों के बीच के स्थान को अच्छी तरह से सूखे 8 ए छप्पर से भर दिया जाए, घर का फर्श वरीयत: सीमेंट का होना चाहिए, किन्तु जहां यह संभव नही है, अच्छी तरह से कूटा हुआ एवं प्लास्टरयुक्त मिट्टी का फर्श पर्याप्त होगा।  

तथापि मिट्टी की फर्श के मामले में अधिक सावधानी बरतनी होगी, छत मोटे छापर की तहो अथवा वरीयत: सीमेंट की शीटों की बनाई जानी चाहिए, छप्पर की छत से अनावश्यक सामग्रियों के संदूषण से बचने के लिए एक नकली छत आवश्यक है, प्रवेश द्वार के अलावा, कक्ष में वायु के आने एवं निकलने के लिए कमरे के आयु एवं पश्च भाग के ऊपर एवं नीचे दोनों तरफ से रोशनदानों का भी प्रावधान किया जाना चाहिए, घर तथा कक्षा ऊर्ध्वाधर एवं अनुप्रस्थ बांस के खम्भों के ढांचो का होना चाहिए, जो ऊष्मायन अवधि के उपरान्त खंडों को टांगने के लिए अपेक्षित है, अनुप्रस्थ खम्भों को ऊष्मायन आलमारी के रूप में 3 स्तरीय प्रणाली में व्यवस्थित किया जा सकता है, खम्भे वरीयत: दीवारों से 60 सेमी दूर तथा तीनों स्तरों की प्रत्येक पंक्ति के बीच में होने चाहिए, 1 सेमी की न्यूनतम जगह बनाई रखी जानी चाहिए, 3.0*2.5*2.0 मी. का फसल कक्ष 35 से 40 क्यूबों को समायोजित करेगा।

विधि

भूसे को हाथ के यंत्र से 3 से 5 सेमी लम्बे टुकडों में काटिए तथा टाट की बोरी में भर दीजिए, एक ड्रम में पानी उबालिए, जब पानी उबलना शुरू हो जाए, तो भूसे के साथ टाट की बोरी को उबलते पानी में रख दीजिए तथा 15 से 20 मिनट तक उबालिए, इसके पश्चात फेरी को ड्रम से हटा लीजिए तथा 8 से 10 घंटे तक पड़े रहने दीजिए, ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए तथा चोकर को ठंडा होने दीजिए, इस बात का ध्यान रखा जाए कि ब्लॉक बनाने तक थैले को खुला न छोड़ा जाए, क्योंकि ऐसा होने पर उबला हुआ चोकर संदूषित हो जाएगा, हथेलियों के बीच में चोकर को निचोड़कर चोकर की वांछित नमी तत्व का परीक्षण किया जा सकता है तथा सुनिश्चित कीजिए कि पानी की बूंदे चोकर से बाहर न निकलें।

चोकर के पाश्चुरीकृत का दूसरा तरीका भापन है, इस तरीके के लिए ड्रम में थोड़े परिवर्तन की आवश्यकता होती है, ड्रम के ढक्कन में एक छोटा छेद कीजिए तथा चोकर को उबालते समय रबर की ट्यूब से ढक्कन के चारों ओर सील लगा दीजिए, टुकड़े-टुकड़े किए गए चोकर को पहले भिगो दीजिए तथा अतिरिक्त पानी निकाल दिया जाए, ड्रम में कुछ पत्थर डाल दीजिए तथा पत्थर के स्तर तक पानी उड़ेलिए, बांस की टोकरी में रखकर गीले चोकर को उबाल दें तथा ड्रम के अंदर पत्थर के ऊपर टोकरी को रख दें, ड्रम के ढक्कन को बंद कर दें तथा रबर की ट्यूब से ढक्कन की नेमि को सील कर दीजिए, उबले हुए पानी से उत्पन्न भाप चोकर से गुजरते हुए इसे पाश्चुरीकृत करेगी, उबालने के बाद चोकर को पहले से कीटाणुरहित किए गए बोरी में स्थानांतरित कर दिजिए तथा 8 से 10 घंटे तक इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए।

रोग एवं किट

यदि मशरूम की देखभाल न की जाए, तो अनेक रोग एवं किट इस पर हमला कर देते हैं।

हरी फफूंद (ट्राइकोडर्मा विरिडे) 

यह कस्तूरा कुकुरमुत्ते में सबसे अधिक सामान्य रोग है, जहां क्यूबों पर हरे रंग के धब्बे दिखाई पड़ते है।

नियंत्रण 

फॉर्मालिन घोल में कपड़े को डुबोइए 40 प्रतिशत तथा प्रभावित क्षेत्र को पोंछ दीजिए, यदि फफूंदी आधे से अधिक क्यूब पर आक्रमण करती है, तो सम्पूर्ण क्यूब को हटा दिया जाना चाहिए, इस बात की सावधानी रखी जानी चाहिए कि दूषित क्यूब को पुनर्संक्रमण से बचाने के लिए फसल कक्ष से काफी दूर स्थान पर जला दिया जाए अथवा दफना दिया जाए।

मक्खियां 

देखा गया है कि स्कैरिड मक्खियां, फोरिड मक्खियां, सेसिड मक्खियां कुकुरमुत्ते तथा स्पॉन की गंध पर हमला करती हैं, वे भूसी अथवा कुकुरमुत्ते अथवा उनसे पैदा होने वाले अण्डों पर अण्डे देती हैं तथा फसल को नष्ट कर देती हैं, अण्डे माइसीलियम, मशरूम पर निर्वाह करते हैं एवं फल पैदा करने वाले शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं तथा यह उपभोग के लिए अनुपयुक्त हो जाता है।

नियंत्रण 

फसल की अवधि में बड़ी मक्खियों के प्रवेश को रोकने के लिए दरवाजों, खिडकियों अथवा रोशनदानों पर पर्दा लगा दीजिए, यदि कोई 30 मेश नाइलोन अथवा वायर नेट का पर्दा, मशरूम गृहों में मक्खीदान अथवा मक्खियों को भगाने की दवा का इस्तेमाल करें।

कुटकी  

ये बहुत पतले एवं रेंगने वाले छोटे-छोटे कीड़े होते हैं, जो कुकुरमुत्ते के शरीर पर दिखाई देते हैं, वे हानिकारक नहीं होते है, किन्तु जब वे बड़ी संख्या में मौजूद होते है, तो उत्पादक उनसे चिंतित रहता है।

नियंत्रण 

घर तथा पर्यावरण को साफ सुथरा रखें।

शम्बूक, घोंघा  

ये किट मशरूम के पूरे भाग को खा जाते हैं, जो बाद में संक्रमित हो जाते हैं तथा वैक्टीरिया फसल के गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव डालते हैं।

नियंत्रण  

क्यूब से पीटों को हटाइए तथा उन्हें मार डालिए, साफ सुथरी स्थिति को बनाये रखें।

कृन्तक 

कृन्तकों का हमला ज्यादातर अल्प कीमत वाले मशरूम हाउसों पर पाया जाता है, वे अनाज की स्पॉन को खाते हैं तथा क्यूबों के अंदर छेद कर देते हैं।

नियंत्रण  

मशरूम गृहों में चूहा विष चारे का इस्तेमाल करें, चूहों की बिलों को कांच के टुकडों एवं प्लास्टर से बंद कर दें।

इंक कैप / कोपरीनस सैप  

यह मशरूम का खर-पतवार है, जो फसल होने के पहले क्यूबों पर विकसित होता है, वे बाद में परिपक्वता अवधि पर काले स्लिमिंग काई में विखंडित हो जाते है। 

नियंत्रण  

सिफारिश किए गए नियंत्रण उपाय ही कोपरीनस को क्यूब से शारीरिक रूप से हटा सकता है।

गेहूं की खेती कैसे करें | gehu ki kheti kaise kare

  1. mushroom ki kheti kaise karen
  2. mushroom ki kheti kaise ki jaati hai
  3. mushroom ki kheti ki training center
  4. mushroom ki kheti karne ka tarika
  5. mushroom ki kheti ki training center in mp
  6. mushroom ki kheti in indore
  7. mushroom ki kheti kaise kare
  8. mushroom ki kheti ke liye loan
  9. mushroom ki kheti at home
  10. mushroom ki kheti in allahabad
  11. mushroom ki kheti bataen
  12. mushroom ki kheti batao
  13. mushroom ki kheti book
  14. mushroom ki kheti bihar
  15. mushroom ki kheti ke bare mein bataen
  16. mushroom ki kheti chhattisgarh
  17. mushroom ki kheti training center
  18. mushroom ki kheti ki training center in up
  19. mushroom ki kheti ki training center in bihar
  20. mushroom ki kheti ki training center in delhi
  21. mushroom ki kheti ki training center in haryana
  22. mushroom ki kheti ki training center in maharashtra
  23. mushroom ki kheti dikhao
  24. mushroom ki kheti dikhayen
  25. mushroom ki kheti pdf download
  26. mushroom ki kheti video download
  27. mushroom ki kheti ki jankari dijiye
  28. mushroom ki kheti ke bare mein dikhaiye
  29. mushroom ki kheti ke liye avashyak taapman hai
  30. mushroom ki kheti ke upay
  31. mushroom ki kheti ke liye training centre
  32. mushroom ki kheti ke fayde
  33. mushroom ki kheti ke bare mein jankari chahie
  34. mushroom ki kheti ke liye kya kya chahiye
  35. mushroom ki kheti toll free number
  36. mushroom ki kheti se fayda
  37. mushroom ki kheti ghar mein kaise karen
  38. mushroom ki kheti ghar par kaise kare
  39. mushroom ki kheti ghar per kaise karen
  40. mushroom ki kheti gairi mitti mein karte hain
  41. mushroom ki kheti ghar par
  42. mushroom ki kheti in gujarat
  43. mushroom ki kheti kaise kare ghar mein
  44. mushroom ki kheti hindi
  45. mushroom ki kheti hindi pdf
  46. mushroom ki kheti hindi mein
  47. mushroom ki kheti hindi me
  48. mushroom ki kheti hindi video
  49. mushroom ki kheti hindi me jankari
  50. mushroom ki kheti kaha hoti hai
  51. mushroom ki kheti in haryana
  52. masrum ki khati
  53. mushroom ki kheti in mp
  54. mushroom ki kheti in up
  55. mushroom ki kheti in hindi
  56. mushroom ki kheti images
  57. mushroom ki kheti in punjab
  58. mushroom ki kheti in bihar
  59. mushroom ki kheti jankari
  60. mushroom ki kheti jharkhand
  61. mushroom ki kheti sabse jyada kaha hoti hai
  62. mushroom ki kheti ki jankari chahiye
  63. mushroom ki kheti ki jankari hindi mein
  64. mushroom ki kheti ki jankari video
  65. mushroom ki kheti ki jankari video mein
  66. mushroom ki kheti me lagat
  67. mushroom ki kheti se labh
  68. mushroom ki kheti ke liye
  69. mushroom ki kheti karne ke liye
  70. mushroom ki kheti karne ke liye bataye
  71. mushroom ki kheti karne ke liye bataen
  72. mushroom ki kheti mein
  73. mushroom ki kheti maharashtra
  74. mushroom ki kheti in madhya pradesh
  75. mushroom ki kheti video mein
  76. mushroom ki kheti kis mahine mein hoti hai
  77. mushroom ki kheti near me
  78. mushroom ki kheti karne ka niyam
  79. mushroom ki kheti ke liye contact number
  80. mushroom ki kheti odia video
  81. mushroom ki kheti pdf
  82. mushroom ki kheti par subsidy

टिप्पणियाँ